वन्य जीव जन्तु अपराध से सम्बन्धी सूचना पर एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा दिनांक 06/12/2025 को वन विभाग तराई केंद्र वन प्रभाग, रूद्रपुर की एस०ओ०जी० टीम ने छापा मारा जिसमें, अपराधियों से मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्त में ।

वन्य जीव जन्तु अपराध से सम्बन्धी सूचना पर एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा दिनांक 06/12/2025 को वन विभाग तराई केंद्र वन प्रभाग, रूद्रपुर की एस०ओ०जी० टीम के प्रभारी कैलाश चन्द्र तिवारी एवं WCCB के लाल सिंह के साथ रूद्रपुर से खनस्यू क्षेत्र में दक्षिणी गोला नैनीताल वन आरक्षी दीपक विष्ट के साथ सिमलिया बैंड, छेडा खान नर्सरी के पास समय करीब 14.30 बजे वाइल्ड लाईफ अपराध में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु एक दबिश दी जा रही थी, किन्तु इसी दौरान जंगल में ऊपर से छिपे हुये व्यक्तियों ने एक दम से पुलिस टीम को अपनी और आता हुआ देखकर जान से मारने की नियत से टीम के ऊपर फायर कर भाग गये। फायर करने के कारण एसटीएफ में तैनात चालक हे.कां. भूपेन्द्र मर्तोलिया को एक छर्रा लग गया तथा रास्ते में चल रहे एक अन्य व्यक्ति के मुहं में भी छर्रे लगने से चोट पंहुची है, एसटीएफ टीम के अन्य सदस्यो द्वारा उनका पीछा कर उनमें से एक व्यक्ति को एसटीएफ द्वारा पकड लिया गया। जिसका नाम सुन्दर सिंह रेकडी पुत्र राम सिंह निवासी गोल डांडा, थाना रीठा साहिव चम्पावत है जानकारी करने पर पुलिस टीम पर फायर कर भागे हुये अन्य व्यक्ति का नाम यशोद सिंह मेहरा पुत्र दलीप सिंह निवासी अघोड़ा ज्ञात हुआ है, पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में बताया गया कि हम जंगली जानवरों का शिकार करते है आज भी शिकार करने आये थे। पहले भी हमने कई भालुओं और जंगली जानवरों का मारा है। हम लोग डर गये तो हमने डर के मारे फायर कर दिया। मेरा साथी जो फरार हुआ है भालुओं को मारकर उनकी पित्त की थैली को ऊचें दामों पर बेच देता है, जिससे अच्छा फायदा हो जाता है। एसटीएफ टीम द्वारा घायल जवान भुपेन्द्र मर्तोलिया व राह चले रहे अन्य घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु तुरन्त चिकित्सालय हल्द्वानी लाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।। साथ ही अभियुक्त सुन्दर सिंह रेकडी को मौके पर गिरफ्तार कर थाने पर लाये है ।

उक्त मामलें की जानकारी प्राप्त होने पर SSP STF दिनांक 06.12.25 की रात्री को ही स्वयं एसटीएफ कुमाऊँ युनिट क्षेत्र चिकित्सालय हल्द्वानी पंहुचकर घायल जवान व अन्य व्यक्ति की कुशल क्षेम ली गयी साथ उनके परिजनो से मिलकर आवश्यक समस्त कार्यवाही सहयोग व सुविधा प्रदान की गयी।। 

एसएसपी एसटीएफ द्वारा उक्त के अतिरिक्त एसटीएफ टीम पर फायर कर फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु स्वयं मोर्चा संभालकर पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ आर.बी. चभोला के नेतृत्व मेः टीमों का गठन कर गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ टीम को सख्त निर्देश निर्गत किये गये, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।।।

घायल पुलिस जवान व दूसरे अन्य घायल व्यक्ति को विशेष चिकित्सयीय निगरानी में रखा गया है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार है।।

अभियुक्तों का नामः-

1- सुन्दर सिंह रेकडी पुत्र राम सिंह निवासी गोल

डांडा, थाना रीठा साहिव चम्पावत। (गिरफ्तार)

2- अन्य मुख्य अभियुक्त (फरार)।

 

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-

1-उप नि0 विपिन चंद्र जोशी

2-उ०नि० कष्ण गोपाल मठपाल

3-हे०कां० भूपेन्द्र मर्तोलिया 4-हे०कां० किशोर कुमार 5-हे०कां० मनमोहन सिंह 6-का0 वीरेंद्र चौहान

 

वन विभाग तराई केंद्र रुद्रपुर टीम-

1-श्री कैलाश चंद्र तिवारी ( एसओजी प्रभारी)

2-श्री लाल सिंह ( डब्ल्यूसीसीबी)

3-श्री दीपक बिष्ट ( वन आरक्षी वन प्रभाग नैनीताल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *