दून की सड़को की सफाई को चुस्त-दुरस्त करने के लिये तैयार है मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन।

नगर निगम देहरादून के 100 वार्ड 200 वर्ग किलोमीटर के बडे क्षेत्र मे फैले हैं। जिसके अन्दर लगभग 200 किलोमीटर के मुख्य मार्ग तथा प्रत्येक वार्ड में औसतन 25 किमी0 के आंतरिक सड़क मार्ग है। जिनको साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी नगर निगम, देहरादून की है। शहर की सड़को की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरस्त करने के लिये नगर निगम ने मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन के द्वारा करवाने की तैयारी कर ली है। इस कार्य के लिये राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम NCAP के अर्न्तगत बजट की व्यवस्था की गई है।

*मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन की ये है खुबियां*

– मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन 1 घंटे में 6 से 8 किलोमीटर तक सड़क की सफाई कर सकती है। मैकेनाइज्ड मशीन सड़क में फैले हर प्रकार के कचरे को उठाने में सक्षम है।

– मशीन के माध्यम से सड़क की सफाई के दौरान पानी का छिड़काव भी होगा जिससे धूल नहीं उठेगी।

– सूक्ष्म कणों से लेकर 5 से 8 किलो तक के वजनी कूडे को उठाने मे ंसक्षम होती है।

*सड़को की सफाई के परिपेक्ष में नगर निगम की परेशानियां*

– नगर निगम प्रशासन पिछले कई वर्षों से सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण परेशानी का समाना कर रहा है।

– वर्तमान में प्रत्येक वार्ड में औसतन 15 से 20 पर्यावरण मित्र कार्यरत है। जबकि नगर निगम देहरादून के वार्डो के घनत्व एवं सड़को व गलियों के जाल को देखते हुये कम से कम लगभग 40 कर्मचारियों की आवश्यकता हेाती है।

– कर्मचारियों की कमी होनेेे के कारण मुख्य मार्ग सफाई से उपेक्षित रह जाते है।

– मेकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन के द्वारा सफाई होने से शहर की मुख्य सड़को की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरस्त हो जायेगी।

*इन सड़को की हो पायेगी आसानी से सफाई*

मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से शहर के 150 किलोमीटर के मुख्य मार्गों की धूल रहित सफाई आसानी से व अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगी। जिनमें मुख्य सड़के है –

● राजुपर रोड (घंटाघर से दिलाराम चौक)

●ई0सी0 रोड (बहल चौक से आराघर चौक)

●हरिद्वार रोड (रिस्पना पुल से कुआंवाला)

● चकराता रोड (घंटाघर से बल्लूपुर)

●सहारनपुर रोड (घंटाघर से आई0एस0बी0टी0)

●जी0एम0एस0 रोड (बल्लूपुर फ्लाईओवर से निरंजनपुर)

नगर निगम इन सफाई मशीनों से पहले मुख्य मार्गों की सफाई करवाएगा। आशा के अनुरूप सफलता मिलने पर अन्य मार्गों में भी इन्ही मशीनों से सफाई की व्यवस्था करवायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *