सड़क पर लगने वाले Fast Food तथा Wine Shoop के बाहर लगने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस का विशेष अभियान शुरु

यातायात पुलिस देहरादून आमजन / वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति विभिन्न प्रकार तथा माध्यमों से जागरुक कर रही है परन्तु कतिपय वाहन चालकों में यातायात नियमों के उल्लंघन की प्रवृत्ति बनी रहती है साथ ही यह भी देखा जा रहा है *शहर के कोर जोन एरिया यथा चकराता रोड / राजपुर रोड / गांधी पार्क के सामने / रिस्पना से विधानसभा की ओर आदि क्षेत्रों* में Fast Food की ठेलियां तथा वैन खडी रहती है जिस कारण वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को सड़क पर ही खडा कर फास्ट फूट का सेवन किया जाता है जिससे मार्ग पर अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है ।

 

विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के क्रम में  सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा ऐसे Fast Food की ठेलियों / वाहनों तथा उक्त स्थलों में पड़ने वाली शराब की दूकान के बाहर खडे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अनुज, क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून* के पर्यवेक्षण में *दिनांक 26/09/2023 से 07 दिवस विशेष चैकिंग अभियान* चालाया जायेगा । उक्त अभियान में यातायात तथा सीपीयू की अलग – अलग टीमें गठित की गयी है तथा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण करनें वाले Fast Food की ठेलियों आदि तथा Wine Shoop के बाहर अनावश्यक खडे होने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *