कुमाऊँ भ्रमण के दौरान कल दिनांक 31 मार्च, 2025 को *डॉ. वी. मुरुगेशन*, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड महोदय द्वारा जनपद चंपावत के *थाना टनकपुर* क्षेत्रान्तर्गत आयोजित हो रहे *उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेले श्री माँ पूर्णागिरी मेले* में *कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था* की समीक्षा की गयी तथा *श्री माँ पूर्णागिरी मंदिर दर्शन* किए गए।
इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सरल, सुगम, शांतिपूर्वक व व्यवधान रहित तरीके से श्रद्धालुओं को श्री माँ पूर्णागिरी मंदिर दर्शन कराए जाने के संबंध में अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत को निर्देशित किया गया।
▪️थाना टनकपुर से ठूलीगाढ़, भैरव मन्दिर, कालिमंदिर, एस0डी0आर0एफ0 कैंप तथा मुख्य मन्दिर तक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान *पुलिस जवानों के रहने, खाने व ठहरने की उचित प्रबंध किए* जाने संबंधी निर्देश दिए गए।
▪️श्री माँ पूर्णागिरी दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित तरीके से मंदिर दर्शन कराए जाने, अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर *कुशल भीड़ प्रबंधन* कर दर्शन कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए।
▪️ भीड़ के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों, बुजुर्गों तथा महिला-पुरुषों की त्वरित खोजबीन कर उनके परिजनों से मिलाये जाने संबंधी निर्देश दिए गए।
▪️ अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मेला क्षेत्र में अग्निशमन कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहकर *अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम* किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए
▪️ नदी के किनारे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये जाने तथा *श्रद्धालुओं की सुरक्षा* हेतु *अधिक से अधिक तैराक पुलिस जवानों* की नियुक्ति की जाने संबंधी निर्देश दिए गए
▪️ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सकुशल बनाए रखने, नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, ओवरलोडिंग/ ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए।
▪️ मेले के दौरान ट्रेनों के समय आने से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को समय से कुशल प्रबंध कर मंदिर दर्शन कराए जाने संबंधी निर्देश दिए ।
▪️ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य ऐसे स्थान जहां पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है उन स्थानों पर *अतिरिक्त पुलिस बल* नियुक्त कर श्रद्धालुओं सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने संबंधी निर्देश दिए गए।