उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना देहरादून द्वारा साल की शुरुवात में ही एक और राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर साईबर धोखाधडी के 02 अभियुक्तों को दिल्ली से किया गिरफ्तार तथा 04 को दिये नोटिस,देहरादून निवासी एक पिड़ित के साथ naukri.com के नाम से की गयी थी लगभग 23 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी,साइबर क्राइम पुलिस द्वारा इस प्रकरण में बड़े स्तर पर अब तक कुल 12 अभियुक्त गण के विरुद्ध की जा चुकी है वैधानिक कार्यवाही,विदेशों में बैठे साइबर ठगों की मदद से बाईनेन्स एप्प के माध्यम से USDT क्रिप्टो करेंसी खातों में धनराशि का लेनदेन प्रकाश में आया,अभियोग में पूर्व में 03 अभियुक्त गण को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया तथा 03 अभियुक्त को 41A CrPC का नोटिस दिया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि मोहब्बेवाला, जनपद देहरादून निवासी शिकायतकर्ता/पीड़ित द्वारा माह जून-2024…
