उत्तराखण्ड एसटीएफ की बडी कार्यवाही- उत्तराखंड STF ने साइबर ठगों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 06 अभियुक्तो के विरूद्ध विविध प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई – लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी बैंक खाते और सिम सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद,उत्तराखण्ड एसटीएफ की कुमाँयू यूनिट तथा साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए साईबर अपराधियो के एक बडे नेटवर्क का खुलासा कर 06 अभियुक्तो के विरूद्ध विविध प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई,अभियुक्तो से ठगी साईबर धोखाधडी में प्रयोग किये जा रहे 06 लैपटॉप, 23 मंहगे मोबाईल, 17 सिम कार्ड, 09 बैक खातो का विवरण मय बार कोड स्कैनर, वाईफाई डिवाईस, एटीएम, चैकबुक आदि बरामद की गयी,अभियुक्तगणो द्वारा साईबर अपराध हेतु अलग-अलग व्यक्तियो के नाम विभिन्न बैक खाते, फर्जी सिम व बार कोड स्कैनर प्राप्त कर साईबर अपराधो का अंजाम दिया जा रहा था,अभियुक्तगणो द्वारा साईबर धोखाधडी हेतु फर्जी बेवसाईट व गेमिंग बेवसाईट तैयार कर साईबर धोखाधडी की घटना कारित की जा रही थी।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, दीपम सेठ के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये…