मा0 वन मंत्री ने जिलाधिकारी की अभिनव पहल को सराहा, साथ ही अन्य जिलों को भी इस पहल से प्रेरणा लेने को कहा,चिरमिरी टॉप चकराता में आयोजित नव गठित वन पंचायतों महाधिवेशन का मा0 वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया विधिवत शुभारंभ,मा0 मुख्यमंत्री की प्रेरणा से वनाग्नि रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की सार्थक पहल,राज्य में आपदा से पहली बार वन पंचायत को दी गई 15-15 हजार की धनराशि,जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए ”जंगल से जनकल्याण” का लिया संकल्प,सम्मेलन में वन पंचायतों को उपलब्ध कराई गई फायर किट, उत्कृष्ट कार्य करने पर 10 वन पंचायतों को किया सम्मानित,वन पंचायतों को जागरूक, सशक्त और वित्तीय संशाधन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का दायित्व-डीएम,महाधिवेशन में मा0 वन मंत्री ने 10 वन पंचायत के सरपंचों को 15-15 हजार का चेक वितरण कर, शेष सभी वन पंचायत को DBT के माध्यम से उनके खाते में भेजा गया,पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी ही नहीं कर्तव्य भी।
मा0 मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों पर वन पंचायतों के सुदृढीकरण एवं वनाग्नि आपदा सुरक्षा और रोकथाम को लेकर बुधवार को…