उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा 01 करोड रूपये से अधिक की साईबर धोखाधडी के 02 अभियुक्तो को रांची झारखण्ड से लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड में भेजा गया,मोबाईल नम्बर को बन्द किये जाने की बात कह *टेलीकॉम डिपार्टमेण्ट का अधिकारी बन* की गयी थी साईबर धोखाधडी,फर्जी ईडी, सीबीआई अधिकारी के आदेश पर मोबाईल नम्बर करने तत्पश्चात डिजिटली अरेस्ट कर साईबर धोखाधडी को दिया गया था अंजाम,विभिन्न खातों में कुछ दिन में ही लगभग 1.02 करोड रूपये की धनराशि पीडितों से धोखाधडी कर की गयी थी प्राप्त,अभियुक्तगणो द्वारा महिला एंव ग्रामीण विकास कल्याण समिति नामक एनजीओ का करेन्ट खाता खुलवाकर की जा रही थी साईबर धोखाधडी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, नवनीत सिंह* द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एक प्रकरण जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित द्वारा माह मार्च…
