केन्द्रीय गृह सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में सभी राज्यों के गृह विभाग एवं पुलिस विभागाध्यक्ष के साथ आयोजित गोष्ठी में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया, साथ ही आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों एवं राज्य में उपलब्ध सशस्त्र बल/आई0आर0 बल के Mobilisation के सम्बन्ध में आयोजित गोष्ठी में चर्चा की गयी। उक्त गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड के साथ ए0पी0 अशुंमान, अपर पुलिस महानिदेशक,* अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, विशेष सचिव गृह, रिधिम अग्रवाल* एवं पी0 रेणुका देवी,* पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड भी मौजूद रहे।