राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के इस अमृत अवसर पर हमारे युवाओं का जो उत्साह, आत्मविश्वास और संकल्प देखने को मिला, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। इस महोत्सव में 2059 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 232 का चयन नियुक्ति हेतु और 272 का चयन दूसरे चरण के साक्षात्कार हेतु किया गया।


यह देखकर गर्व होता है कि उत्तराखंड के युवा अब सिर्फ नौकरियों की तलाश में नहीं, बल्कि कौशल आधारित आत्मनिर्भरता के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 2047 तक हर युवा को उसकी योग्यता और कौशल के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है।

आज कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं और विभागीय टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा जी माननीय मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड,राज्य मंत्री (उद्यमिता) विनोद उनियाल जी, राज्य मंत्री (आवास) श्याम अग्रवाल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर जी, उपाध्यक्ष सेतु आयोग राजशेखर जोशी जी, निदेशक कौशल विकास एवं सेवायोजन, मीडिया बंधु, कंपनियों के प्रतिनिधि एवं हमारे युवा साथी उपस्थित रहे।
