शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर करने के लिए गैर सरकारी संगठनों (NGO) के साथ मिलकर नगर निगम चलाएगा वृहद स्वच्छता अभियान

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शहर की साफ-सफाई को और अधिक बेहतर करने व नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व कूड़े का शत-प्रतिशत पृथक-पृथक एकत्रीकरण करने के लिए वृहद स्वच्छता अभियान चलाने की तैयारी करें।

नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश

 

●शहर में काम कर रही NGO जो वृहद स्वच्छता अभियान में नगर निगम के साथ कार्य करना चाहती है उनसे 7 दिनों के भीतर अभिरूचि की अभिव्यक्ति (EOI)आमन्त्रित की जाए।

 

● वृहद स्वच्छता अभियान में कार्य करने हेतु इच्छुक NGO को सूचीबद्ध किया जाय तथा उनके द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों का रोस्टर तैयार किया जाय।

 

●वृहद स्वच्छता अभियान में NGO अथवा NCC एवम NSS के दलों के साथ कार्य करने के लिए नगर निगम का भी विशेष दल सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में तैनात किया जाय।

 

● कार्य करने वाली NGO के लिए प्रति अभियान मानदेय निर्धारित किया जाए।

 

●शहर के महाविद्यालयों/स्कूलों के NCC कैडेट व NSS सदस्यों को भी वृहद स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जाए तथा उनके लिए जलपान (Refreshment)की व्यवस्था की जाय।

 

● प्रति सप्ताह 4 वृहद स्वच्छता अभियान चलाये जाएं।

 

● अभियान में प्रयुक्त होने वाले उपकरण जैसे-दस्तानें, झाडू, फावड़ा, बेल्चा, टेक्टर ट्राली नगर निगम द्वारा उपलब्ध करायें जाए।

 

*स्थान जहाँ अभियान चलेगा*

 

●नगर आयुक्त महोदय ने कहा कि प्रारम्भ में यह अभियान ऐसी जगह चलाया जाएगा जहाँ पर कूड़ा पूर्व से एकत्रित किया गया है तथा इन स्थानों को कूडा जलान स्थल श्रेणी से बाहर लाया जाएगा साथ ही नागरिकों से अपील भी की जाएगी कि वह इन स्थानों पर कूड़ा न डालें। नदी नालों के किनारे एकत्र हुए कूड़े की सफाई को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। चलने से यह कूड़ा पूर्ण रूप से साफ होगा।

 

●अभियान में साफ-सफाई के साथ शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा जिससे शहरवासी अपने घरों से निकलने वाले गीले कूड़े व सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करें तथा निर्धारित स्थान अथवा कूड़े गाड़ी में डाले।

*नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर चलाए गये अभियान*

 

नगर निगम ने 12 जून 2023 से नगर निगम के सभी 100 वार्डों मैं विशेष स्वच्छता अभियान सप्ताह चलाया।

 

●इस अभियान के तहत गांधी पार्क की सफाई कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शहरी विकास मंत्री माननीय विधायक गण तथा माननीय महापौर महोदय ने भी प्रतिभाग किया

 

●इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर में स्वच्छता महा रैली भी निकाली गई।

 

●माननीय महापौर महोदय के नेतृत्व में प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया गया ।

 

●नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 10 ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किए हैं जो बखूबी अपना कार्य कर रहे हैं। ●नगर निगम द्वारा शहर के उन नागरिकों को स्वच्छता चैम्पियन से सम्मानित किया गया जो अब अपने घर से निकलने वाले कूड़े को पृथक कर कूड़े से खाद इत्यादि बनाते हुए अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए जागरूक कर रहे थे।

 

●स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें 41 संस्थानो के 1660 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

●नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से 14 स्वच्छता अभियान चलाए गए जिसमें 670 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

नगर आयुक्त महोदय की अपील

 

नगर आयुक्त महोदय ने शहरवासियों से अपील की है कि ‘‘शहर का कोना-कोना साफ रहने के लिए जरूरी है कि शहर के कोने-कोने में रहने वाले नागरिक सफाई के प्रति जागरूक रहें। कूड़े को अलग-अलग कर निर्धारित स्थान अथवा कूड़े की गाड़ी में ही डालें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *