आज दिनांक 2 सितंबर 2025 को माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून द्वारा शंकरपुर स्थित नगर निगम गौशाला का निरीक्षण किया गया।

माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून द्वारा शंकरपुर स्थित नगर निगम गौशाला में निराश्रित 537 पशुओं की देख रेख के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । महापौर महोदय द्वारा आगामी शीत काल के दृष्टिगत पूर्व से तैयारियां करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए तथा नगर आयुक्त महोदया द्वारा गौवंश के उपचार हेतु उपलब्ध दवाइयों के संबंध में तत्काल सभी आवश्यक कीसामग्री क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया ।इसके साथ ही घायल गौवंश के उपचार हेतु अतिरिक्त para medic staff रखे जाने के निर्देश दिए गए ।

 

इसके अतिरिक्त गौशाला में fully automatic mechanised organic waste machine का लोकार्पण किया गया , जिससे गौशाला में उत्पन्न गोबर से 24 घंटे के भीतर खाद बनाई जाएगी । 1 टन की क्षमता की इस मशीन से प्रतिदिन औसत 600 किलो खाद उत्पन्न होगी जिसका उपयोग नगर निगम के पार्कों तथा शहर के हरित क्षेत्र में किए जाने के साथ ही, इनके विक्रय की व्यवस्था भी की जाएगी । 26 लाख की यह मशीन राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत क्रय की गई हैं, तथा इस प्रकार की 10 मशीन क्रय की जा रही है जो कूड़ा प्रबंधन में सहायक होंगी , तथा 2 अन्य मशीनें गौशाला में लगाई जाएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *