आज की मैराथन में प्रदेश के *माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी*, माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा, माननीय विधायक खजान दास, नगर आयुक्त मनुज गोयल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोयल , माननीय पार्षद राकेश पंडित नंदिनी शर्मा भूपेंद्र कठैत एवं डॉ राकेश डंगवाल डॉ नवीन सिंघल आदि ने प्रतिभाग किया।
मैराथन में भाग लेने के लिए युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों में गजब का उत्साह देखा गया।
मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी प्रातः 5.00 बजे से ही परेड ग्राउंड पहुंचने लगे थे।
इसके पश्चात माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा, तथा माननीय विधायक खजान दास परेड ग्राउंड पहुंचे तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः 6.30 पर पहुंचे जहां पर माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा, माननीय विधायक खजान दास, नगर आयुक्त मनुज गोयल ने माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।
तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया तथा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं स्वयं भी मैराथन में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मेराथन के साथ एक लम्बी दूरी तक दौड़ लगायी।
माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी इस अवसर पर सभी से निरोगी जीवन हेतु स्वच्छता और स्वच्छ वायु की आवश्यकता पर विशेष जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
मैराथन में शामिल प्रतिभागी अपने पूरे जोश और उत्साह से निर्धारित मार्ग पर दौडे इसके बाद 8.30 बजे मैराथन पूर्ण हुई। तथा *मेराथन में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पुरूस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में ओवरऑल श्रेणी के पुरूष वर्ग में रजत सिंह, महेन्द्र बिष्ट, रिंकु सिंह तथा महिला वर्ग में रेनू सिंह, नीता, तथा अर्पिता सैनी सहित
*12 से 17 आयु श्रेणी* के पुरूष वर्ग में प्रियांशु, अभिषेक कुमार, सुशील राना तथा महिला वर्ग में सनेहा, रीता तनवीर, नंदिनी यादव
*18 से 34 आयु श्रेणी* के पुरुष वर्ग में रजत सिंह, महेन्द्र बिष्ट, रिंकु सिंह तथा महिला वर्ग में रेनू सिंह, नीता, अर्पिता सैनी
35 से 49 आयु श्रेणी के पुरुष वर्ग में परम सिंह, धर्मेन्दर, सुरेन्द्र पाल तथा महिला वर्ग में शशि मेहता, पिंकी कुमारी तथा अर्चना गुसाईं,
50 से 64 आयु श्रेणी के पुरुष वर्ग में सुरेश कुमार, चरन सिंह, राजेश कुमार महिला वर्ग में सुमिता बलूनी, गोदावरी रावत, सुशीला थापा रही।।
आज की मैराथन में *नीरजा गोयल ( अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी)* सहित 2000 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में आये बच्चों के साथ युवाओं ने कविता गानों एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।