नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए माॅल/टावरों के बेसमेंट, छतों, आदि का निरीक्षण करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये गये हैं।
उप नगर आयुक्त, रोहिताश शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा आज राजपुर रेाड के बेसमेंट युक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के माॅल एवं टावरों में डेगू लार्वा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम को एक खाली प्लाट में पुराना अनुपयोगी सामान पड़ा दिखा। सामान में भरे पानी में डेंगू के लार्वा पाये गये जिस पर पलाट स्वामी को मौके पर बुलाया गया तथा डेंगू लार्वा नष्ट किया गया। तथा 20000 की चालानी कार्यवाही की गयी। टीम में सहायक नगर आयुक्त रवीन्द्र दयाल , सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र पवार, मनीष पन्त व निगम के कर्मचारी मौजूद थे।
*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*
नगर निगम देहरादून द्वारा आज दिनांक 17/09/23 को नगर क्षेत्र में बड़ी मशीनों से निम्न स्थानों पर फॉगिंग का कार्य कराया गया ।
44 पटेल नगर 72 देहराखास खास 73 विद्या विहार 37 वसंत विहार 38 पंडितवाड़ी 84 बंजारा वाला 85 मोथरोवाला 39 इंदिरा नगर 40 सीमा द्वार 41 इंदिरापुरम 42 कवाली 43 दोणपुरी 45 गांधीग्राम 53 माता मंदिर 54 अजबपुर 69 रीठा मंडी 70 लकी बाग 80 रेस्ट कैंप 56 धर्मपुर
ट्रैक्टर टैंकर से दिनांक 17-9-20 23 को लार्वीसाइट का संपूर्ण छिड़काव कराए गए वाडो का विवरण
12 किशननगर 72 देहरा खास 15 करनपुर 17 चक्खूवाला 56 धरमपुर 77 माजरा 36 विजय पार्क 29 डालनवाला पूर्व 8 सालावाला 81 रेस कोर्स दक्षिण 46 अधोईवाला में लारवा नाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।