डेंगू की बीमारी के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू की रोकथाम करने के प्रति नगर आयुक्त मनुज गोयल एक्शन मोड में है। नगर निगम द्वारा लगातार घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं निर्माणाधीन भवनों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा को नष्ट करने के साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 27.09.2023 को भी नगर निगम की टीम द्वारा शहर में कई स्कूलों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं घरों में डेंगू के पनपने के स्त्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया तथा डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा नष्ट करते हुये चालानी कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर नगर निगम की टीम द्वारा डेगू के लार्वा का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करते हुये चालानी कार्यवाही की गई। टीम में सफाई निरीक्षक महिपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह पंवार, मनीष दरियाल, राजेश बहुगुणा, राजेश पंवार, विश्वनाथ सिंह, पुष्पा रौथाण एवं मनोज कुमार थे।
*इन पर हुई कार्यवाही*
●बाल किशन, बल्लुपुर -2500
●मोहन लाल, बल्लुपुर -1000
●गौरव, नेहरू कलोनी, धर्मपुर -500
● के0एस0रावत, नेहरू कलोनी, धर्मपुर -500
●कृषमानी थपलियाल, नेहरू कलोनी, धर्मपुर -6000
*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*
आज दिनांक 27.09.2023 को कुल 15 वार्डो में सघन फाॅगिंग की गई जिनमें वार्ड न0-31 कौलागढ, वार्डन0-32 बल्लुपुर, वार्ड न0-30 डालनवाला दक्षिण, वार्डन0-22 तिलक रोड, वार्ड न0-28 डालनवाला उत्तर, वार्ड न0-29 डालनवाला पूरब, वार्ड न0-23 खुडबुडा, वार्ड न0-38 पंण्डितवाडी, वार्ड न0-39 इन्दिरानगर, वार्ड न0-40 सीमाद्वार, वार्ड न0-41 इन्दिरापुरम, वार्ड न0-44 पटेल नगर पश्चिम, वार्ड न0-87 पित्थुवाला, वार्ड न0-95 नत्थनपुर-2, वार्ड न0-99 नकरौंदा में फोगिंग की गयी।
इसके साथ ही वार्ड न0-12 किशन नगर, वार्ड न0-79 भारूवाला ग्रान्ट, वार्ड न0-91 चन्द्रबनी, वार्ड न0-99 नकरौंदा, वार्ड न0-29 डालनवाला पूरब, वार्ड न0-20 रेसकोर्स उत्तर, वार्ड न0-86 सेवलाकला में डेंगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।