नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों, सिंचाई विभाग के अधिकारियों और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया एवं निर्देश दिए कि ,
– उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चूंकि कचहरी रोड में बहने वाली नालियों का आकार कम है। अतः रेन्जर्स काॅलेज की तरफ से आने वाली नालियों में बहने वाला पानी जो कचहरी रोड की तरफ आने वाली नालियों में डायवर्ट किया गया है उसे तत्काल अन्यत्र स्थानों की तरफ जाने वाली नालियों में उनकी क्षमता के अनुसार डायवर्ट किया जाए। जिससे कचहरी रोड में बरसाती पानी का जल भराव कम हो सके।
– कनक चौक पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाले बिखरे स्लेबो को देखकर नगर आयुक्त ने नराजगी व्यक्त की एवं निर्देशित किया कि इन स्लेबों को एक तरफ इस प्रकार से रखा जाय कि यह बरसाती पानी बहने में अवरोध उत्पन्न न करें। साथ ही उन्होने निदेशित किया कि जो नाला कनक चैक को क्रास कर रहा है उसकी तत्काल सफाई पीडब्ल्यूडी और नगर निगम मिलकर करें।
– इन्दिरा नगर मार्केट से बहने वाले नाले की भी तत्काल सफाई के निर्देष पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को दिये।
– नालियों एवं सड़कों में हो रहे ओवरफ्लो के कारणों का निदान के लिए सभी आवश्यक कार्य आपदा प्रबंधन के अंतर्गत तत्काल करें।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ने अवगत कराया कि नगर निगम में आपदा ईकाई स्थापित की जा चुकी है जो 24×7 कार्यरत है जिसमें 4 जेसीबी 8 जलभराव कम करने के लिए मोटर पंप के साथ 3 टीम में कार्यरत है। इसके अतिरित 08 क्विक रिस्पान्स टीम नगर निगम द्वारा बनायी गई है जो बारिश के कारण होने वाले जल भराव अथवा नगर निगम से सम्बन्धित सूचना मिलने पर 24×7 मौके पर जाकर निवारण करती है एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए एवं आवश्यकता पड़ने पर टीमें एवं मशीनरी और बढ़ाई जाए।