नगर निगम देहरादून द्वारा आज स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ वायु सप्ताह के उपलक्ष्य में नगर निगम मीटिंग हॉल में एक जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर महोदय एवं नगर आयुक्त महोदया ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ –
 
 
सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण किया गया।
महापौर महोदय ने नगरवासियों से अपील की कि सभी मिलकर देहरादून को स्वच्छ एवं प्रदूषण-मुक्त बनाने में योगदान दें।
 
 
नगर आयुक्त महोदया द्वारा विभिन्न विद्यालयों में आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय श्रीधर ने उपस्थित जनों को वायु प्रदूषण के कारणों, प्रभावों एवं समाधान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
 
 
वेस्ट वारियर संस्थान से नीरज भाटिया ने कचरा प्रबंधन (Waste Management) की प्रक्रिया और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
नगर आयुक्त महोदया ने नगर निगम द्वारा तैयार की गई हरित नीति (Green Policy) का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से वायु प्रदूषण कम करने में सहयोग करें। साथ ही, निगम की ओर से इस दिशा में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी प्रदान किया गया।
विशेष पहल –
कार्यक्रम के अंत में नगर निगम की ओर से सभी उपस्थित लोगों को कपड़े से बने बैग वितरित किए गए तथा नागरिकों से प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करने का अनुरोध किया गया।
 
 
निष्कर्ष –
यह कार्यक्रम नगर निगम देहरादून की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत निगम शहर को स्वच्छ, हरित एवं प्रदूषण-मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। महापौर महोदय एवं नगर आयुक्त महोदया ने सभी नागरिकों से स्वच्छ वायु हेतु सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

 
							