पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड, दीपम सेठ महोदय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आर0बी0 चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर नशा तस्करों की गिरफ्तारी व धकपकड़ हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल SOG चम्पावत तथा थाना बनबसा पुलिस के साथ मिलकर 03 नशा तस्करों सुरजदीप सिंह पुत्र जस्वंत सिंह निवासी मझरा पूर्व थाना परवाहा जिला लखीमपुर खीरी उम्र 19 वर्ष, 2- करनेल सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी दरलाजपुर थाना सिंघाही जिला लखीमपुर खीरी उम्र 35 वर्ष, 3- गुरमीत सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी बेलराजपुर थाना सिंघाही जिला लखीमपुर खीरी उम्र 48 वर्ष को बनबसा थाना क्षेत्र से करीब 800 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत मेरे द्वारा मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश टीमों को दिए गए थे जिस क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा कल थाना बनबसा जनपद चम्पावत क्षेत्र से 03 शातिर नशा तस्करों बनबसा छेत्र से हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसटीएफ द्वारा SOG चम्पावत तथा थाना बनबसा पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तारी की गयी है। 
• एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि पकड़े गये अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले हैं और लम्बे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं ये पूर्व में भी कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखण्ड, नेपाल, मुंबई, गोवा पहुँचाने में सफल रहे हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की वो उत्तराखंड के रास्ते नेपाल मे हेरोइन की तस्करी करते है। तीनो तस्कर एक मोटरसाइकिल के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे थे, जिसकी कि खपत नेपाल मे की जानी थी, टीम के द्वारा जाल बिछाकर धर-दबोचा गया है। तीनो से टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल है पता लगाया जा रहा है। अभियुक्तो ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के रास्ते नेपाल और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हरोइन की सप्लाई करते हैं। ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी। एसएसपी द्वारा बताया गया कि बड़े अपराधों में मादक पदार्थों की भूमिका महत्वपूर्ण है मादक पदार्थों की तस्करी आर्गेनाइज क्रिमिनल्स के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत है, जो उन्हें अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन प्रदान करता है, मादक पदार्थों की तस्करी अन्य गंभीर अपराधों, जैसे कि हथियारों की तस्करी, टारगेट कीलिंग, आतंकवादी घटनाएं और मानव तस्करी, को बढ़ावा देती है इसलिए नशा के छोटे कारोबार करने वालों को पकडऩे की बजाय नशे का कारोबार करने वाले बड़े मगरमच्छों को पकडऩे की जरूरत है। ये सभी अवैध रूप से नशीली दवाओं को बेचकर युवा वर्ग को नशे की लत लगा रहे हैं
बरामदगी का विवरण-
करीब 800 ग्राम हीरोइन व वाहन मोटरसाइकिल पल्सर बिना नंबर
अभियुक्तगणों का नामः-
1- सुरजदीप सिंह पुत्र जस्वंत सिंह निवासी मझरा पूर्व थाना परवाहा जिला लखीमपुर खीरी उम्र 19 वर्ष,
2- करनेल सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी दरलाजपुर थाना सिंघाही जिला लखीमपुर खीरी उम्र 35 वर्ष,
3- गुरमीत सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी बेलराजपुर थाना सिंघाही जिला लखीमपुर खीरी उम्र 48 वर्ष
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1.निरीक्षक विकास चौधरी
2 उ0नि0 विपिन चंद्र जोशी
3.उ0 नि0 के0 जी0 मठपाल
4.हे0का0 महेन्द्र गिरी
5.हे0का0 किशोर कुमार
6.हे0का0 रविन्द्र बिष्ट
7.टेक्निकल सहायक किशन शर्मा
SOG चम्पावत
1. उ0नि0 कमलेश भट्ट, प्रभारी SOG
2. हेड का0 तपेंद्र जोशी
3. हेड का0 गणेश बिष्ट
4. का0 नासिर
5. का0 सुरज
थाना बनबसा टीमः-
1. उ0 नि0 देवेंद्र बिष्ट
2. हेड का0 पूरन आर्या
