नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराण्ड का फिर चला डंडा ।। देर रात खटीमा थाना क्षेत्र से 04 करोड़ 50 लाख रूपये की स्मैक एवं 01 अवैध नाजायज 315 बोर तमंचा तथा 06 जिंदा कारतूस के मय i20 कार UK 04 AB 0040 साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार,एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा की गई अभी तक की उत्तराखंड राज्य में स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी,एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, (A.N.T.F.) कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर टीम ने पकड़े गये नशा तस्कर से 01 किलो 527 ग्राम स्मैक की बरामदग,एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराण्ड द्वारा इस वर्ष अब तक 05.968 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है एवं 38 तस्करों को गिरप्तार किया गया है।

माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।* जिसके अनुपालन में आज उत्तराखण्ड *एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में* स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से *दो व्यक्ति 1- हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज उम्र 45 वर्ष, 2- जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज उम्र 22 वर्ष को 01 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्तगणों उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आया था। जिसको आज नेपाल मै किसी लाला को बेचने जा रहे थे। ANTF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्तगण विगत 02 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल मै अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहे थे ।

बरामदगी का विवरण-

1– 01 किलो 527 ग्राम अवैध स्मैक

2- 01 अवैध नाजायज 315 बोर तमंचा एवं 06 जिंदा कारतूस

3- i20 कार UK 04 AB 0040

अभियुक्तगणो का नाम-

1- हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज उम्र 45 वर्ष,

2- जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज उम्र 22 वर्ष

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल’ द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*

 

*नोट- एएनटीएफ के इस सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने 25 हजार रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी ।*

*एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536*

ANTF (STF) TEAM

1. निरीक्षक पावन स्वरुप

2. उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी

3. उप निरीक्षक विनोद जोशी

4. Asi जगवीर शरण

5. मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह

6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान

7. आरक्षी इसरार अहमद

थाना खटीमा पुलिस टीम

1- उप नि0 प्रियांशु जोशी

2- आरक्षी महेश रौंकली

3- ईशपाल आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *