उ0प्र0 के थाना सौंजना जनपद ललितपुर पुलिस के द्वारा 04 नकली नोट तस्करों को चैकिंग के दौरान थाना ललितपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से 98 हजार के नकली नोट बरामद हुए थे। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे उत्तराखण्ड के जनपद ऊधमसिंह नगर से नकली नोट लाकर ललितपुर व आसपास के जिलों में खपाते हैं। जिसपर उ0प्र0 पुलिस द्वारा एसएसपी एसटीएफ, उत्तराखण्ड से उक्त इनपुट को शेयर किया गया, एसएसपी एसटीएफ द्वारा तत्काल एसटीएफ की कुमांयूँ युनिट को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कल रात्रि टीम द्वारा उ0प्र0 पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में ग्राम बनगवां , खटीमा निवासी कृपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह को सितारगंज से गिरफ्तार किया ।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि दिनाँक 19-08-23 को जिला ललितपुर उ0प्र0 से नकली नोट बनाने वाले गैंग की गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर कुमायूँ युनिट को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था कल टीम द्वारा सितारगंज से एक नकली नोट बनाने वाले व नकली करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले तस्कर की गिरफ्तारी की है। जिससे पूछताछ पर टीम को कई अहम जानकारियाँ हाथ लगी गैंग के कई और सदस्यों के नेटवर्क का पता लगा है शीघ्र ही एसटीएफ द्वारा और भी गिरफ्तारियाँ की जा सकती है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
बलविन्दर सिंह उर्फ जसविन्दर सिंह उर्फ कृपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम बनगवां थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर