इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को भी नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत—दोनों को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में मा. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद
नरेश बंसल तथा अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, इंजीनियरों और स्थानीय नागरिकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि ये परियोजनाएँ शहर के सौंदर्य तथा सुविधा दोनों को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएँगी।

