सोमवार 8 जनवरी की सांय राजा जी टाईगर रिजर्व की चीला राजि में हुई इण्टरसेप्टर वाहन की सड़क दुर्घटना में लापता वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी का मृत शरीर आज शक्ति नहर में मिल गया। दोपहर बाद खड़खड़ी स्थित मोक्षस्थल पर उन्हें राज्य के वन परिवार ने नम आंखों से अनन्त यात्रा के लिए विदाई दी। माननीय वन मंत्री जी ने अंतिम यात्रा मे सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके असामयिक निधन को विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
उन्होंने कहा कि शाश्वत शक्ति दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मा० मंत्री जी ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार सभी प्रभावित परिवारों के दुःख में समान रूप से शामिल है। साथ ही दुर्घटना में घायलों को अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा-उपचार की बात कही है ।