यातायात पुलिस देहरादून द्वारा साप्ताहिक रुप से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इस सप्ताह दिनांक 11/10/2022 से 17/10/2022 तक रश / स्टंट ड्राईविंग तथा मॉडिफाईड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।* यातायात पुलिस देहरादून के सोशल मीडिया सैल द्वारा वाहनों को मॉडिफाईड एवं रश (rash) / स्टंट ड्राईविंग करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विगत वर्ष से निरन्तर कार्यवाही की जा रही है । देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत कतिपय वाहन चालकों द्वारा वाहनों को मॉडिफाईड कर जैसे वाहन पर स्टीकर लगाना / वाहन का कलर / साईलेंसर परिवर्तित करना / वाहन पर हूटर अथवा मल्टिटोंड हार्न लगाना आदि के साथ-साथ रश / स्टंट ड्राईविंग की वीडियो का सोशल मीडिया पर प्रसारित करनें से जहां आम-जन में नकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है वहीं दूसरी ओर मार्ग पर वाहनों के इस प्रकार अवैधानिक कृत्य *(स्टंटबाजी)* से आमजन के जीवन को संकट उत्पन्न होने की भी प्रबल सम्भावना बनी रहती है ।
वाहन चालकों में इस प्रकार की स्टंटबाजी से युवा पीढी के मध्य अनुसरण की बढ़ती प्रवृत्ति का युवाओं के मध्य दुष्प्रचार प्रतिदिन बढ रहा है, जो उचित नहीं है । उक्त के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून द्वारा व्यापक जागरुकता एवं चैकिंग अभियान अनवरत जारी है जिस क्रम में यातायात पुलिस देहरादून द्वारा *दिनांक 11/10/2022 से 17/10/2022 तक रश / स्टंट ड्राईविंग तथा मॉडिफाईड वाहनों के विरुद्ध 07 दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान चलाया जायेगा* । उक्त अभियान हेतु यातायात तथा सीपीयू की अलग – अलग टीमें गठित कर विभिन्न क्षेत्रों में चैकिंग की कार्यवाही करते हुए ऐसे वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ।