यातायात पुलिस देहरादून शहर क्षेत्र की कुशल यातायात व्यवस्था के संचालन तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही कर रही है । निदेशालय यातायात उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 05/08/2023 से 19/08/2023 तक बिना नम्बर प्लेट तथा बिना हेलमेट एवं शराब पीकर वाहन चलानें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु 15 दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिस सम्बन्ध में सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा अनुज, क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून को उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से अपने निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करवाये जाने के निर्देश दिये गये है । उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 19/08/2023 को उ0नि0 शशिभूषण नेगी तथा आरक्षी 735 प्रवीण द्वारा सर्वे चौक पर यातायात संचालन के साथ-साथ उक्त अभियान के तहत कार्यवाही भी की जा रही थी । समय करीब 12.00 बजे क्रास रोड से सर्वे चौक की ओर आ रहा दुपहिया वाहन *जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे तथा वाहन के आगे नम्बर प्लेट नहीं थी को कां0 735 प्रवीण द्वारा रोके जाने का हिशारा किया गया परन्तु वाहन चालक द्वारा कट मारते हुए अपने वाहन को सर्वे चौक से रोजगार तिराहा की ओर भगा दिया जिस पर उक्त वाहन चालके के इस प्रकार भाग जाने पर उ0नि0 शशिभूषण को संदिग्ध प्रतीत होने की स्थित में आरक्षी प्रवीण को वाहन का पीछा करनें हेतु कहा जिस पर उक्त आरक्षी द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर वाहन को रोजगार तिराहा के पास पकड लिया जिसमें उक्त आरक्षी दौडते समय गिरते-गिरते बचा ।
उ0नि0 शशिभूषण द्वारा वाहन चालक रिजवान जो कि सहस्त्रधारा क्रासिंग में मैकेनिक का कार्य करता है से वाहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया न ही वाहन स्वामी का नाम बता पाया जिस पर उक्त उ0नि0 द्वारा वाहन के पीछे की लगी नम्बर प्लेट को देखा तो उसमें नम्बर दर्ज नहीं था जिससे संदिग्धता ओर बढ गयी । उक्त उ0नि0 द्वारा ई-चालान मशीन के माध्यम से वाहन के चैसेस नम्बर से वाहन स्वामी के ज्ञात मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो वाहन स्वामी श्री सुमित दिवाकर द्वारा बताया गया कि उनका वाहन अप्रैल 2023 में गाजियाबाद से चोरी हो गया था जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा थाना कवि नगर, गाजीयाबाद में दिनांक 21/04/2023 को अभियोग भी पंजीकृत किया गया है।
यातायात पुलिस देहरादून द्वारा उनको दी गयी इस खबर से उनके द्वारा यातायात पुलिस का धन्यवाद किया गया तथा खुश व्यक्त की गयी । यातायात पुलिस देहरादून की इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।