चालान का भुगतान न करने वाले वाहन चालक / स्वामियों की सूचि तैयार, निर्धारित समय में चालान जमा न किया तो होगी कार्यवाही,स्मार्ट तकनीकी व डिजीटल प्रक्रिया का सदुपयोग कर वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस की ठोस कार्यवाही।

यातायात पुलिस देहरादून द्वारा यातायात आधुनिकीकरण के तहत विभिन्न युक्ति / तकनीकी यथा *CCTV कैमरे, ANPR तथा RLVD कैमरों* की सहायता से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । प्रायः देखा जा रहा है शहर क्षेत्रान्तर्गत रेड लाईट जम्प तथा ओवर स्पीड में वाहन संचालित किये जाने के प्रकरण अधिक सामने आ रहे हैं । *यातायात देहरादून* द्वारा उक्त सम्बन्ध में *माह जनवरी 2022 से अगस्त 2023* तक *रेड लाईट जम्प तथा ओवर स्पीड का उल्लंघन* करने वाले *लगभग 1600 वाहनों की सूचि* तैयार की गयी तथा सभी वाहन स्वामियों को नोटिस प्रेषित किये जा रहे है । तैयार सूचि के अनुसार कतिपय वाहन चालकों / स्वामियों द्वारा रेड लाईट जम्प तथा ओवर स्पीड में लगभग 30-40 बार उल्लंघन किया गया है जिस सम्बन्ध में उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर SMS प्रसारित किये जाने के उपरान्त भी इनके द्वारा चालानों का निस्तारण नहीं किया गया जिस हेतु ऐसे वाहनों को चिन्हित कर सूचि तैयार उनको नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं यदि नोटिस के निर्धारित तिथि के अन्दर भी सम्बन्धित वाहन चालक / स्मामी द्वारा अपने चालानों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो इनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *