आज दिनाॅक 09.01.2025 को नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम के टोलफ्री नम्बर-18001804571 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की पंजिका का अवलोकन किया गया।

शिकायतकर्ताओं से स्वयं उनकी शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की गयी। कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त कर्मचारी प्राप्त होने वाली षिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करवाये तथा शिकायत पंजिका में शिकायत का उल्लेख करते हुए उनके निस्तारण स्पष्ट आख्या अंकित करना सुनिश्चित करेंगे तथा सप्ताह में दो बार शिकायत पंजिका नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 

निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *