जयपुर, राजस्थान में आयोजित 58वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन-2023 में प्रतिभाग कर लौटे अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने आज दिनांक 10 जनवरी, 2024 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

बैठक में पुलिस महानिदेशक महोदय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों, नए आपराधिक कानूनों, आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ, साइबर क्राइम आदि के बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया और सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं और सुझावों पर चर्चा की।

 

अभिनव कुमार ने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी करने और नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जनता को भी जागरूक करने हेतु स्थानीय भाषाओं में सामग्री तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *