पिछले बजट की तुलना में इस वर्ष के नवाचारी बजट में 13 फीसद वृद्धि की गई है। शिक्षा, चिकित्सा, सहकारिता, स्वरोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों के साथ ही उच्च शिक्षा के प्रयासों के लिए खास प्रावधान किए गए हैं। सार्वभौमिक विकास को ध्यान में रखा गया है।
शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता के विस्तार के लिये बजट में प्रावधान किये गये हैं, साथ ही युवा, अन्नदाता एवं नारी कल्याण को केंद्र में रखा गया है। प्रदेश में संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया गया है जो विकास की गति को और प्रभावी बनाएगा।- *डॉ धन सिंह रावत, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री, उत्तराखंड*