कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान के तहत मंत्री गणेश जोशी ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचकर मंदिर प्रांगण में साफ सफाई कर श्रमदान किया।इस अवसर पर दर्जनों की संख्या मे पहुंचे राम भक्तो ने भजन कीर्तन भी किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को 22 जनवरी की तैयारी को लेकर जानकारी हासिल की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 500 साल की तपस्या के बाद अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर भारतवर्ष के साथ ही पूरे विश्व में उत्साह का माहौल है। प्रदेश में राम भजन, भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम के आयोजन हो रहे हैं। हर व्यक्ति स्वच्छता अभियान, दीपोत्सव की तैयारी, राम भजन, भजन संध्या में अपना योगदान दे रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक दिन होगा और इस खूबसूरत पल के करोड़ों लोग साक्षी बनेंगे