नगर आयुक्त महोदय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई कि वार्ड 49, रायपुर रोड स्थित ऑचल डेरी में दुध ट्रैय में बरसाती पानी भरा हुआ है जहां पर मच्छर लार्वा हो सकता है, नगर आयुक्त महोदय ने उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिसके अनुपालन में उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा द्वारा सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथाण के साथ डेरी के इंचार्ज विरेन्द्र सिंह रावत एवं सहायक निदेशक की मौजूदगी में डेंगू/मच्छर लार्वा से संबंधित डेरी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में शिकायत सही पायी गई, ऑचल डेरी परिसर में निष्प्रयोज्य 500 ट्रैयों में बरसाती पानी भरा हुआ पाया जिसमें मच्छर लार्वा पनप रहा था, उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने अपनी मौजूदी में लार्वा सहित ट्रैय को खाली कराया गया, इसके साथ ही ऑचल डेरी का 50हजार रूपए का चालान किया गया। सफाई सुपरवाइजर दीपक एवं ऑचल डेरी का स्टाफ मौजूद रहा ।।