नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालो के खिलाफ कार्यवाही का जारी रखा अभियान-काटा चालान।

नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम द्वारा माॅल/टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है नगर आयुक्त स्वयं भी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डेंगू पनपने के स्त्रोतों की जांच कर रहे हैं।

आज दिनांक 21.09.2023 को नगर आयुक्त महोदय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई कि वार्ड 49, रायपुर रोड स्थित ऑचल डेरी में दुध की ट्रे में बरसाती पानी भरा हुआ है जहां पर मच्छर लार्वा हो सकता है, नगर आयुक्त महोदय ने उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिसके अनुपालन में उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा द्वारा सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथाण के साथ डेरी के इंचार्ज विरेन्द्र सिंह रावत एवं सहायक निदेशक की मौजूदगी में डेंगू/मच्छर लार्वा से संबंधित डेरी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में शिकायत सही पायी गई, ऑचल डेरी परिसर में निष्प्रयोज्य 500 ट्रै में बरसाती पानी भरा हुआ पाया जिसमें मच्छर लार्वा पनप रहा था, उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने अपनी मौजूदी में लार्वा सहित ट्रै को खाली कराया गया, इसके साथ ही ऑचल डेरी का 50हजार रूपए का चालान किया गया। सफाई सुपरवाइजर दीपक एवं ऑचल डेरी का स्टाफ मौजूद रहा ।। इसके अतिरिक्त भी नगर निगम की टीम द्वारा शहर में स्कूलों, निर्माणाधीन बिल्डिगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू के पनपने के स्त्रातों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया। नगर निगम की टीम ने निरीक्षण करते हुए पाया कि कन्सट्रक्शन की साइटों के साथ-साथ स्कूलों में भी डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। जिस पर स्कूल प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को सख्त हिदायत दी गयी तथा डेंगू लार्वा नष्ट करते हुए अर्थदण्ड आरोपित किया गया।

*इन पर हुई कार्यवाही*

 

●एस0जी0आर0आर0 स्कूल, करनुपर – 10,000

 

●ब्राइट स्कूल, करनपुर – 2,000

 

●लक्ष्मी विला, जी0एम0एस0रोड – 20,000

 

●उनीश खान, अजबपुर – 10,000

 

●द गुरूकुल इण्टर काॅलेज, कारगी – 10,000

 

●तनिष्क कारगी – 5,00

 

*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*

 

आज दिनांक 21.09.2023 को कुल 14 वार्डो में सघन फाॅगिंग की गई जिनमें वार्ड न0-48 बद्रीश कालोनी, वार्ड न0-56 धर्मपुर, वार्ड न0-57 नेहरू कालोनी, वार्ड न0-59 डांडा लखोड़, वार्ड न0-10 डोभालवाला, वार्ड न0-16 बकरालवाला, वार्ड न0-21 एम0के0पी0, वार्ड न0-26 धामावाला, वार्ड नं0-19 घण्टाघर का0, वार्ड न0-27 झण्डा मौहल्ला, वार्ड नं0-31 कौलागढ, वार्ड न0-67 मोखमपुर, वार्ड न0-68 चकतुनवाला, वार्ड न0-96 नवादा में फोगिंग की गयी।

इसके साथ ही वार्ड न0-9 आर्यनगर, वार्ड-31 कौलागढ, वार्ड-76 निरंजनपुर, वार्ड न0-19 घंटाघर, वार्ड न0-27 झंडा मौहल्ला, वार्ड न0-74 ब्रहमपुरी, वार्ड न0-14 रिस्पना, वार्ड न0-83 केदारपुर, वार्ड न0-75 लोहियानगर, वार्ड नव-45 गांधीग्राम में डेंगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *