नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालो के खिलाफ कार्यवाही का जारी रखा अभियान* – *काटा अब तक का सर्वाधिक चालान।

डेंगू की बीमारी के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू की रोकथाम करने के प्रति नगर आयुक्त मनुज गोयल एक्शन मोड में है। नगर निगम द्वारा लगातार घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं निर्माणाधीन भवनों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा को नष्ट करने के साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है।

आज नगर आयुक्त को गोपनीय सूचना मिली कि मोहिनी रोड डालनवाला में किसी ने अपने घर के बाहर भारी मात्रा में कूड़ा एवं अनुपयोगी समान फेंका हुआ है। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा0 अविनाश खन्ना को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये। डा0 अविनाश खन्ना ने देखा कि 1/4 मोहिनी रोड, डालनवाला में सड़क पर लगभग 30 टन ग्रीन वेस्ट तथा काफी मात्रा में अनुपयोगी सामान पड़ा हुआ है। ग्रीन वेस्ट से काफी दुर्गन्ध आ रही थी तथा अनुपयोगी सामान में पानी जमा हुआ था जिसमें डेंगू मच्छर के लार्वा पनपते पाये गये। जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वेस्ट श्री एम0एस0 गम्भीर, निवासी-1/4 मोहिनी रोड, डालनवाला द्वारा फेंका गया है। ग्रीन वेस्ट को इस प्रकार सड़क में फेंके जाने तथा फंेके गये अनुपयोगी सामान में डेंगू के लार्वा पाये जाने पर सार्वजनिक खतरे को देखते हुये उपरोक्त व्यक्ति पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 5,00000 की चालानी कार्यवाही की गई तथा नगर निगम के सफाई निरीक्षक को तत्काल ग्रीन वेस्ट व अनुपयोगी सामान को निस्तारित कराने के निर्देश दिये। सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा चालान जमा न करने की दशा में आर0सी0 कटवाकर उक्त धनराशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी।

*इन पर हुई कार्यवाही*

 

●एम0एस0गम्भीर, 1/4 मोहिनी रोड, डालनवाला – 5,00000/-

 

●विजय कुमार, बल्लुपुर – 500/-

 

 

 

 

*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*

 

आज दिनांक 26.09.2023 को कुल 10 वार्डो में सघन फाॅगिंग की गई जिनमें वार्ड न0-72 देहरादखास, वार्ड न0-79 भारूवाला ग्रान्ट, वार्ड न0-88 मियांवाला-1, वार्ड न0-89 मेहुवाला-2, वार्ड न0-42 कांवली, वार्ड न0-73 विद्या विहार, वार्ड न0-76 निरंजनपुर, वार्ड न0-77 माजरा, वार्ड नं0-43 द्रोणपुरी, वार्ड न0-98 बालावाला में फोगिंग की गयी।

इसके साथ ही वार्ड न0-58 डिफेन्स कालोनी, वार्ड-46 अधोईवाला, वार्ड-38 पण्डितवाडी, वार्ड न0-07 जाखन, वार्ड न0-11 विजय कालोनी, वार्ड न0-10 डोभालवाला, वार्ड न0-25 इंद्रेश नगर, वार्ड-73 विद्या विहार, वार्ड न0-36 विजय पार्क में डंेगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *