आज दिनांक 27 मार्च 2025 को नगर निगम देहरादून क्षेत्रांतर्गत विद्युत विभाग के 5 डिविजन में से 3 डिवीजन यथा उत्तर , दक्षिण , एवं केंद्रीय द्वारा नगर निगम के संपत्ति कर का भुगतान निम्नानुसार किया गया –
1 उत्तर डिवीजन – 3736962
2 केंद्रीय डिवीजन – 3304001
3 दक्षिण डिवीजन – 652407
उक्त के अतिरिक्त अन्य दो डिविजनों यथा रायपुर एवं मोहनपुर द्वारा भी कल तक संपत्ति कर जमा करने का आश्वासन दिया है ।
नगर निगम स्तर पर स्ट्रीट लाइट बिल के भुगतान के संबंध में कार्यवाही गतिमान है ।