कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैम्प कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी श्रीदेव सुमन नगर मण्डल के युवा मोर्चा की नई कार्यकारणी के सदस्यों और पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने युवा मोर्चा के नई कार्यकारिणी के सदस्यों और पाधिकारियों को दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई देते हुए भी युवाओं से मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 09 वर्षो में लिए गए अहम निर्णयों तथा नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का भी आव्हान किया।
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, ज्योति कोटिया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।