माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उद्यम से उन्नति और कौशल से कुशलता कार्यक्रम के तहत 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर से 40 उद्यामियों को चयनित कर सम्मनित किया गया! इस अवसर पर *ग्राम थाती दिचली के गौरव परमार* जी को भी कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी द्वारा सम्मनित किया गया!
कर्तव्य पथ पर महामहिम राष्ट्रपति जी से मुलाक़ात पर उन्होंने महामहिम जी से उत्तरकाशी आने का निवेदन भी किया!
राष्ट्रीय पटल पर क्षेत्र का नाम बढ़ाने वाले गौरव ने सच में अपने नाम को सर्थक करते हुए क्षेत्र का ही नही जनपद और प्रदेश का गौरव भी बढाया है!
गौरव को इस उपलब्धि पर अनन्त शुभकामनायें, बधाइयां ।